Menu
 

अडवाणी जी के सोनिया गाँधी के हाथो ब्लैकमेल होने का एक और सबूत देखें। डॉ सुब्रमनियन स्वामी, बाबा रामदेव, राम जेठमलानी, विश्व बंधू गुप्ता ने खुलकर कहा की सोनिया गाँधी के परिवार का सबसे ज्यादा काला धन है उसके बाद विरोध करना तो दूर अडवाणी जी ने सोनिया गाँधी से माफ़ी मांगी और कहा की अब आगे से वो या कोई भी भाजपा का नेता सोनिया गाँधी के परिवार के काले धन का मुद्दा नहीं उठाएगा।

> डॉ स्वामी कई बार कह चुके है की सोनिया गाँधी के नाम पर 1 लाख करोड़ से अधिक का काला धन विदेशो में जमा है।
http://www.youtube.com/watch?v=YZA7VeqjujY

> बाबा रामदेव कई बार कह चुके है की गाँधी परिवार का सबसे ज्यादा काल धन है।
http://www.youtube.com/watch?v=N_N77wzR76Y

> राम जेठमलानी साफ़ साफ़ कह चुके है की राजीव गाँधी और राहुल गाँधी के खातो में काला धन है।
http://www.youtube.com/watch?v=uPCGKRpWh4c
http://www.youtube.com/watch?v=p2-MDBOJcaU

> विश्व बंधू गुप्ता विस्तार में बता रहे है की किस प्रकार से हसन अली सोनिया गाँधी के काले धन का प्रबंधन करते थे।
http://www.youtube.com/watch?v=PpxmMeXJlgo
http://www.youtube.com/watch?v=npTMmongbe0

> विश्व बंधू गुत्पा ने कहा की अडवाणी जी के भी एक रिश्तेदार का काला धन जमाँ है।
http://www.youtube.com/watch?v=_BMBY6Azn_A

> विपकछ के सबसे बड़ा नेता अडवाणी कहते है की वो सोनिया गाँधी के परिवार के काले धन का मुद्दा वो कभी नहीं उठाएंगे और न ही बीजेपी कभी इस मुद्दे को उठाएगी!!!
http://timesofindia.indiatimes.com/india/Advani-says-sorry-to-Sonia-on-Swiss-bank-account-issue/articleshow/7520511.cms

क्या आपने विश्व में कभी देखा है की विपक्छा में बैठा हुआ इंसान सत्तारूढ़ दल के काले कारनामो को इस प्रकार से छुपाता है? क्या अब भी कोई कह सकता है की अडवाणी जी सोनिया गाँधी से साठ गाँठ करके बीजेपी को अंधार से खोखला कर रहे है? क्या अब भी नहीं आपको लगता की अडवाणी जी के कारन ही बीजेपी कांग्रेस के घोटालो और काले धन परडॉ सुब्रमनियन स्वामी की तरह कोई ठोश कदम नहीं उठा पाती है?

Rajiv Dixit
391Like ·  · 

Post a Comment

 
Top